Ad Code

Responsive Advertisement

विज्ञापन का महत्व Importance of advertising

                                                   

     विज्ञापन का महत्व Importance of advertising


विज्ञापन विभिन्न प्रकार के उत्पादों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करते हैं और इसके लिए उनकी गुणवत्ता का बखान करते हैं और उनके पक्ष में सकारात्मक विवरण देते हैं । यह इसलिए कि अधिसंख्य लोग उन्हें खरीदने में रुचि लें । विज्ञापनों की बारंबारता और उनके प्रचार के साधन एवं उनकी शैली इतनी सुनियोजित होती है कि उपभोक्ता उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहते । कभी - कभी तो ऐसा होता है कि बहुत - से लोग नहीं चाहते हुए भी या ऐसे उत्पाद को खरीदने में तत्क्षण अक्षम होते हुए भी उनकी खरीद की जुगत में लग जाते हैं । लगता है , हम बाजार में विज्ञापनों के आधार पर चीजें खरीदते हैं । एक तरह से हम चीजें नहीं , विज्ञापन खरीदते हैं । आज जीवन पर विज्ञापन का यही नया शासन है । यही कारण है कि संचार माध्यम विज्ञापनों के प्रभावी माध्यम हो गए हैं । संचार माध्यम जिन सूचनाओं और सामाजिक , राजनीतिक मुद्दों को उठाने की भूमिका निभाते हैं , उससे कहीं ज्यादा प्रमुख हो गए हैं विज्ञापन । यही आज का समय है । विज्ञापन की प्रकिया की

     दक्षिण अफ्रीका की घटना ने महात्मा गाँधी को सत्याग्रही बना दिया

 हम जान लें कि यह ' ब्राडिग ' है क्या ? सामान्यत , ब्राडिग ' का अर्थ है किसी उत्पाद पर किसी विशेष नाम या चिह्न की मुहर ( ट्रेडमार्क ) लगाना । जो सामान खुले में विकते हैं उनका अलग - अलग नाम होता है , ब्रांड नहीं । किसी उत्पाद को बाजार में प्रचलित अन्य उत्पादो से भिन्न दिखलाने के लिए ' ब्राडिग किया जाता है । जब कोई उत्पाद पैकेट - बंद हो जाता है तो उसका एक आकर्षक , अर्थपूर्ण नाम दिया जाता है । उत्पादो के नाम देने की यह प्रक्रिया ही ' ब्रांडिंग है । दरअसल , बाय या दागना ' पशुपालन की जरूरत से उभरा हुआ शब्द है । बड़े - बड़े चरागाहों में भिन्न - भिन्न मालिको के पशु एकसाथ चरा करते थे । इन कारणों से उनको पहचानने की समस्या होती थी । मालिकों ने इस दिक्कत का समाधान ढूंढ निकाला । वे गर्म लोहे की मदद से पशुओं पर अपने अलग - अलग चिह्न दागने लगे । यही बाडिग कहलाया ।  कोई उत्पाद अपनी पहचान के नाम से ' ब्रांड ' बन जाता है । फिर , उसी नाम से वह बेचा - खरीदा जाता है । विज्ञापन के लिए उत्पाद के ब्रांड नाम की जरूरत होती है 

विज्ञापित भी किया जाता है । विज्ञापन के लिए किसी चीज का ब्रांड  देकर उसको उसी तरह के दूसरे उत्पादों से अलग कर बताया  जाता  हैं । हम दुकान पर साबुन नहीं माँगते । उसका अपना पसंदीदा ब्रांड नाम देकर साबुन माँगते हैं । अतः , बाजार में अनेक के साबुनों की उपलब्धता की हालत में कंपनी अपने साबुन को एक अलग नाम देकर अपनी विशिष्टता प्रचारित करती है । ताकि लोग वही ब्रांड माँगें और अन्य किसी कंपनी के ब्रांड की माँग नहीं करें । विज्ञापन के लिए ब्रांड निर्मित करने के कुछ प्रमुख कारण ब्रांड निर्मित कर देना ही काफी नहीं होता । विज्ञापन के द्वारा इसके लिए  जरूरी बिंदुओं पर भी उत्पाद की संतोषप्रद और लाभप्रद बिक्री सुनिश्चित करना जरूरी है । बाजार में एक ही सामान खुले रूप में भी बिकेता है और पैकेट - बंद किसी ब्रांड के नाम से भी । मसूर की दाल का उदाहरण लें । कोई उत्पादक मसूर की दाल को पैकिंग कर उसका एक विशिष्ट नाम जैसे ' टॉप टेस्ट दाल ' दे देता है या और कोई नाम । यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि केवल किसी उत्पाद का ब्रांड नाम ही हमें उसे खरीदने के लिए प्रेरित नहीं कर सकता है । इसका गुण भी विज्ञापन में बताना जरूरी होता है 
                                       सौर मंडल, सूर्य की गति
                                                       

Reactions

Post a Comment

0 Comments