पटना बिहार की राजधानी
पटना बिहार की राजधानी है । यह बहुत प्राचीन शहर है । इसका पुराण नाम पाटलिपुत्र था ।यहाँ के पुराने मंदिरों में पटनदेवी का मंदिर उल्लेखनीय है ।
यह गुरु गोविंद सिंहजी का जन्मस्थान रहा है । वह स्थल हरमंदिर के नाम से विख्यात है ।
पटना जंक्शन के निकट महावीर मंदिर भी दर्शनीय है , जिसका नवनिर्माण अभी हाल में आचार्य किशोर कुणाल द्वारा हुआ है ।
अँगरेजों के समय में गंगा के तट पर गोलघर का निर्माण हुआ जो अनूठा है । अकाल के समय अन्न संचय और वितरण के लिए ही यह बनाया गया था । यह काफी ऊँचा है जिसपर चढ़ने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई हैं । ऊपर से पूरा पटना दिखाई देता है ।
उत्तर में गंगा नदी बिलकुल पास बहती है । दूर पूर्व में एशिया का सबसे बड़ा पुल ( गाँधी सेतु ) दिखाई देता है । पटना शिक्षा का केंद्र भी है ।
0 Comments