Ad Code

Responsive Advertisement

हमारी पृथ्वी और इसकी रचना Our Earth

                                    हमारी पृथ्वी और  इसकी  रचना Our Earth

                                     

                                         



    पृथ्वी ऐसा ग्रह है जिसपर विकसित जीवन पाया जाता है


आकार की दृष्टि से पृथ्वी का स्थान सौर परिवार में पाँचवाँ है , अर्थात इससे बड़े चार ग्रह है । दूसरे ग्रहों की तरह यह गोल है , किंतु ध्रुवों पर कुछ चपटी है ( नारंगी के समान ) । पृथ्वी की गोलाई को पृथ्व्याकार या भू - आभ ( geoid ) कहना अधिक उपयुक्त है । गोल वस्तु के पूरे घेरे को परिधि कहते हैं । पृथ्वी की परिधि 40 हजार किलोमीटर है । गोलाकार पृथ्वी को दो गोलार्डों में बाँटा जा सकता है - उत्तरी और दक्षिणी या पूर्वी और पश्चिमी । उत्तरी और दक्षिणी गोलार्डों में विभक्त करनेवाली रेखा को ' विषुवत रेखा ' कहा गया है । 

                                                             







 

पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी दोनों सिरों को एक कल्पित रेखा से मिलाया जाए ( केंद्र से होकर ) , तो उसे पृथ्वी का ' अक्ष ' कहेंगे । अक्ष और विषुवत रेखा सदा एक - दूसरे से समकोण बनाते हुए मिलते हैं । वास्तविकता यह है कि पृथ्वी का अक्ष लंब रेखा के रूप में न होकर कुछ झुका हुआ है । हमारा चाँद , जो पृथ्वी का उपग्रह या सहचर है , पृथ्वी से 3,84,000 किलोमीटर की दूरी पर है । निकटता के कारण ही यह बड़ा दिखाई पड़ता है । यह सूर्य से प्रकाशित होता है । इसके परावर्तित प्रकाश को पृथ्वी तक आने में करीब सवा सेकंड का समय लगता है । यह 27 दिन 8 घंटे में पृथ्वी का एक चक्कर  पूरा करता है  पृथ्वी की दैनिक एवं वार्षिक दो  गतियाँ है  हमारी पृथ्वी भी लटू की तरह सदा घूमती रहती है ।  इसमें वास्तविक कील नहीं , काल्पनिक कील है , जिसे हम अक्ष ( axis ) कहते है ( चित्र 2.2 ) । इसका उत्तरी सिरा उत्तरी ध्रुव है और दक्षिणी सिरा दक्षिणी ध्रुव । इन दोनों ध्रुवों के बीच पृथ्वी के केंद्र से होकर पृथ्वी की काल्पनिक कील ( या धुरी ) गुजरती है । इस कील या धुरी पर एक पूरा घूर्णन ( rotation ) कहलाती है । घूर्णन का अर्थ है अपनी जगह पर पूरी तरह घूम जाना । एक घूर्णन की अवधि में पृथ्वी का एक दिन - रात पूरा होता है । पृथ्वी की इस गति में पूरा एक दिन - रात लगता है , अतः इसे ' दैनिक गति ' कहते हैं । घूमती हुई पृथ्वी सदा आगे की ओर बढ़ती है । आगे बढ़ने की गति प्रति घंटा । लाख किलोमीटर है । इस गति से आगे बढ़ती पृथ्वी लगभग 365 दिन 6 घंटे में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी कर लेती है । पृथ्वी की यह गति परिक्रमण ( revolution ) कहलाती है । परिक्रमण का अर्थ है चारो ओर घूमते हुए फेरा लगाना । पृथ्वी की यह गति एक वर्ष में पूरी होने के कारण वार्षिक गति कहलाती है । आगे बढ़ती हुई पृथ्वी जिस पथ का अनुसरण करती है या जो .. पथ अपनाती है उसे कक्ष या कक्षक ( orbit ) कहते है । वह समतल जो कक्ष के द्वारा बनाया जाता है , उसे कक्षीय समतल कहते हैं । पृथ्वी का अक्ष , कक्षीय समतल के साथ 66 / 2 ° का कोण बनाता है । यह कक्ष पूर्ण गोलाकार न होकर अंडाकार है ( चित्र 2.3 ) , जिसे हम दीर्घवृत्ताकार ( दीर्घवृत्त या ellipse की तरह ) कहेंगे ।

                                                                         




Reactions

Post a Comment

0 Comments