ध्रुवीय प्रदेशों के जीव पोलर बीयर और पेंग्वीन
ध्रुवीय भालू के शरीर पर सफेद बालों की दो परतें पाई जाती हैं । इसके कारण यह अपने - आपको बर्फ की सफेद पृष्ठभूमि में आसानी से छिपा लेता है जिससे इसकी शत्रुओं से रक्षा भी होती है तथा अपने शिकार को पकड़ने में भी सहायता होती है ।
उसकी त्वचा के नीचे वसा की एक मोटी परत पाई जाती है जिससे अत्यधिक ठंड में भी इसकी रक्षा होती है । ध्रुवीय भालू एक अच्छा तैराक भी होता है । उसके पंजे बड़े तथा चौड़े होते हैं जो तैरने में उसकी मदद करते हैं । गर्म मौसम में अपने शरीर को ठंडा करने के लिए ये समुद्री जल में तैरते हैं । इनकी घ्राण - शक्ति तीव्र होती है जिससे वे शिकार तथा शिकारी को दूर से पहचान जाते हैं । इनके नाखून मुड़े हुए , लंबे तथा पैने होते हैं जिससे इन्हें बर्फ पर चलने में सहायता मिलती है । इन सभी अनुकूलन के कारण ही वे ध्रुवीय प्रदेश पर निवास करते हैं ।
0 Comments